साइकिल पोलो में गुलाब और सत्यम का चयन

0

साइकिल पोलो में गुलाब और सत्यम का चयन

महाराष्ट्र के नागपुर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर साइकिल पोलो क्रिडा प्रतियोगिता दिनांक 28 से 31 मार्च 2024 को होने वाली है जिसमें महासमुंद जिले से पिथौरा के गुलाब मोहम्मद पिता हबीब मोहम्मद का चयन सीनियर वर्ग में व सत्यम बेलदार पिता शत्रुघ्न बेलदार का चयन जूनियर बालक वर्ग में हुआ,
गुलाब मोहम्मद ने 14 बार राज्य स्तर व 5 बार राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है और सिल्वर मेडल भी प्राप्त किया है और अभी छठी बार राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में चयन हुआ है ,
इसी तरह सत्यम बेलदार जूनियर वर्ग में पांच बार राज्य स्तर व एक बार राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है यह दूसरी बार इनका राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ हैl
पिथौरा क्षेत्र से योगेश सोनवानी,, शिवम बेलदार केसर लाल, डिग्री लाल ,शैलेश यादव, आलोक तिवारी, लीना नेताम. ,तन्नु बानो पूर्णिमा नेताम, श्याम लाल ने भी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक प्राप्त किया है,
इनके मार्गदर्शक वी कोच साइकिल पोलो एसोसिएशन वि. आर. चन्नावर ,देव अवतार चौधरी, व्याम शिक्षक योगेश सोनवानी ,यू .के .नेताम , व्याख्याता सुधीर प्रधान केशव निषाद ,राजेश साहू ,रवि गुप्ता अनुज सिंग अमन मारकनडे नंदिता ठाकुर, दुर्गा यादव उत्तम , शिवचरण सिन्हा आदी ने बधाई दी,और उज्जवल भविष्य की कामना की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *