20 मार्च से लापता 46 वर्सीय अधेड़ की पेंड से लटकती मिली लाश, कारण अज्ञात ….?

20 मार्च से लापता 46 वर्सीय अधेड़ की पेंड से लटकती मिली लाश, कारण अज्ञात ….?
घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुँच जाँच में जुटी
घरघोड़ा थाना क्षेत्र की घटना
मिली जानकारी के अनुसार 20 मार्च 2024 की सुबह लगभग 8 बजे से घर से लापता था मृतक । घरघोड़ा
धर्मजईगढ़ मेनरोड़ स्थित ग्राम पंचायत कुडुमकेला निवासी रकराम मांझी उम्र लगभग 46 वर्ष की कुडुमकेला में ही जामुन के पेड़ में रस्सी से लटकती हुई मिली लाश। मृतक ने ख़ुद फाँसी लगाकर आत्महत्या की है, या किसी ने साजिस के तहत हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया। यह तो पुलिस की छानबिन कारवाही के बाद ही स्पष्ट होगी। आस पास लोगों के बताये अनुसार मृतक का दिमागी हालात कुछ सही नही था हो सकता है किसी निजी कारण वश आत्महत्या जैसी निंदनीय घटना को अंजाम दिया हो। मृतक की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई , घरघोड़ा पुलिस सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुच कर शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई।