गांजा तस्कर को तिल्दा-नेवरा पुलिस ने किया गिरफ्तार!
![](https://centralnewsindia.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240324-WA0023-1024x576.jpg)
गांजा तस्कर को तिल्दा-नेवरा पुलिस ने किया गिरफ्तार!
तिल्दा-नेवरा गांजा तस्करी के मामले पर पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तिल्दा रेलवे क्रासिंग के समीप एक ब्यक्ति जिसकी उम्र ,23 वर्ष बताई जा रही है ,जो कि सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में गांजा रखा हुआ था । मुखबिर के सूचना पर तिल्दा-नेवरा पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जहां पर आरोपी युवक अपना नाम रूपेश जांगड़े पिता राजेंद्र जांगड़े उम्र 23 वर्ष बन्नू बाई तालाब के समीप तिल्दा निवासी बताया है । पुलिस तलाशी के दौरान आरोपी युवक के कब्जे से थैला के अंदर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा दो किलो , जिसकी कीमत सोलह हजार रुपए आंकी गई है। जिसे जब्त कर आरोपी युवक के खिलाफ अपराध क्रमांक 173/24 धारा 20(बी ) एन डी पी एस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।यह कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ,के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन व नगर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर केशरी नंदन नायक के पर्यवेक्षण में नशे के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान निजात के तहत तिल्दा-नेवरा थाना प्रभारी जितेन्द्र असैया के नेतृत्व में तिल्दा-नेवरा पुलिस ने किया है।
C N I से अजय नेताम की रिपोर्ट