राजधानी रायपुर में होली की खुमारी,रंग -गुलाल के संग गिफ्टों की बहार

राजधानी रायपुर में होली की खुमारी,रंग -गुलाल के संग गिफ्टों की बहार
सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर -रंगों के त्यौहार होली का खुमार राजधानी के बाजार में दिखाई दिया दुकानों में रंग, गुलाल,पिचकारी और तरह-तरह के मुखौटे,टोपी, साथ ही आकर्षक गिफ्ट पैक की खरीदी करते हुए लोगों को देखा गया ।
आज रात्रि होलिका दहन के बाद कल रंगोत्सव मनाया जाएगा ।
बाजार में कई प्रकार की पिचकारीयां ,टोपीयां,मुखौटे,
रंग -गुलाल की बिक्री का सिलसिला चल रहा है। राजधानी रायपुर के अनेक मोहल्ले में रंगोत्सव कि धूम दिखाई देने लगी हैं । आज से बच्चे और युवा एक दूसरे को रंगीन करने में लगे हैं ।


होली के पर्व के लिए युवाओं, महिलाओं, और बच्चों में खासा उत्साह देखने में आ रहा है।
मर्चेन्ट एसोसिएशन गोलबाजार के अध्यक्ष सतिश जैन ने बताया की इस वर्ष होली में व्यापारीयों द्वारा करोड़ों का व्यापार राजधानी रायपुर में किया गया है और यह कल तक चलेगा ।