38वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने बागनदी थाना अन्तर्गत कोठीटोला ग्राम में लगाया मुफ्त जन कल्याण शिविर।

38वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने बागनदी थाना अन्तर्गत कोठीटोला ग्राम में लगाया मुफ्त जन कल्याण शिविर।
छुरिया से राजू मंडावी की सी एन आई से रिपोर्ट ।
छुरिया =ई समबाय सीतागोटा 38 वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा बगनदी थाना के अनर्गत ग्राम कोठीटोला में दिनांक 22.03.24 को मुफ्त जन कल्याण कैंप का आयोजन किया गया । उच्च कार्यालयों के दिशा निर्देश अनुसार 38वीं वाहिनी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण जनता हेतु मुफ्त कृषि उपकरण जैसे, गैती, फावड़ा, खुर्पी, और सिलाई मशीन, सिंटेक्स पानी की टंकी,(500लीटर, 200लीटर) वाटर फिल्टर, इत्यादि सामानों का मुफ्त वितरण किया गया।
इस अवसर पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के वरिष्ठ पदाधिकारी गण श्री सिद्धार्थ कुमार (कमांडेंट) , श्री अशोक कुमार( 2ic),श्री ज्ञानचंद (उप कमांडेंट/आप्स) एवं श्री उदित नारायण (सहायक कमांडेंट) व इंस्पेक्टर अजय कुमार, इंस्पेक्टर राजन कुमार, (आसुचना प्रतिनिधि) राजकुमार धुर्वे, कोठिटोला हाई स्कूल प्रभारी श्री बी.एल.आचले ,ग्राम प्रधान श्री दिलीप चंद्रवंशी,ग्राम के पटेल श्री गेंदू राम कवर,एवम बल के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सिद्धार्थ कुमार (कमान्डेंट) द्वारा शिविर में आए ग्रामीणों को संबोधित किया गया । भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा इस तरह की लाभकारी योजना से ग्रामीण काफी खुश नजर आए । तैनाती क्षेत्र में उनके द्वारा सुदूर अंचलों में चलाये जा रहे इस तरह की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने से निश्चित ही प्रशासन के प्रति ग्रामीणों का विश्वास बढ़ रहा है तथा बल द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूर अंचलों में ग्रामीणों को मिल रहा है।
