छत्तीसगढ़ रेस्टोरेंट एवं कैफे ऐशोसियशन (CGR&CA) ने राजधानी रायपुर मे रेस्टोरेंट और कैफे को रात 12बजे तक खोलने की मांग

छत्तीसगढ़ रेस्टोरेंट एवं कैफे ऐशोसियशन (CGR&CA) ने राजधानी रायपुर मे रेस्टोरेंट और कैफे को रात 12बजे तक खोलने की मांग को लेकर श्री विजय शर्मा जी (उपमुख्यमंत्री,एवं गृहमंत्री छ.ग.शासन) से मुलाकात की और राजधानी रायपुर मे रेस्टोरेंट व्यवसाय और जनता के परेशानीयो से अवगत कराया,
जिसे समझते हुऐ उपमुख्यमंत्री जी ने तत्काल मान लिया और रायपुर SSP सर और नगर निगम कमिश्नर को रात्रि 12 बजे तक व्यवसाय खुला रखने का निर्देश दे दिया, साथ ही रायपुर के सभी थानो के TI सर को भी सूचित कर दिया गया है
आभार- हम सभी CGR&CA टीम और रायपुर के फूडिस जनता जनार्दन के तरफ से माननीय गृहमंत्री जी सहृदय धन्यवाद व्यक्त करते है।



इस मौके पर सभी होटल के ऑनर मंजू ममता, अन्ना पंजाबी, सुखसागर, मद्रासी, नूरजहाँ,इंडियन बिरयानी, गिरनार, शेफ किचन, पंजाब तड़का,खाना खजाना, फूडफ्लीक्स, रोल्स मेनिया, चाय गोविंदम,आमची किचन, बोनजेलो, CG04,पिंटू ढाबा,बलबीर ढाबा, MP किचन, और शहर के सभी रेस्टोरेंट और कैफे के मालिक मौजूद थे।