देशभर के पेंशनर्स 20 मार्च को जंतर मंतर में प्रदर्शन करेंगे

छत्तीसगढ़ के पेंशनर भी शामिल होंगे
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर-भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के आव्हान पर पेंशनरों और परिवार पेंशनरों की समस्याओं पर केन्द्र सरकार का ध्यानाकर्षण और मांगों के निराकरण हेतु देशभर के पेंशनर्स जंतर मंतर नई दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को ज्ञापन देंगे।इस राष्ट्र व्यापी धरना प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य से भी सैकड़ों की संख्या में पेंशनर शामिल होंगे। उक्त जारी विज्ञप्ति में पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव एवम प्रदेश महामंत्री अनिल गोल्हानी ने दी है।
जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह आंदोलन मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) को विलोपित कर 23 वर्षो से महंगाई राहत अथवा अन्य स्वत्वों के भुगतान हेतु दोनों राज्यों के बीच बजट आबंटन के लिए सहमति की बाध्यता को समाप्त कर मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों के पेंशनर और परिवार पेंशनरों के साथ न्याय करने,सांसदों और विधायकों की भांति सेवानिवृत शासकीय कर्मचारियों/अधिकारियों को भी आयकर में पूरी छूट दिए जाने,केन्द्र सरकार द्वारा घोषित महंगाई राहत की किस्त देने हेतु राज्य सरकार को बाध्यकारी बनाने, रेलयात्रा में वरिष्ठ नागरिकों दी जाने यात्रा किराया में बंद छूट तुरन्त बहाल करने,सांसद राधामोहन सिंह कमेटी की प्रतिवेदन की अनुशंसा को तुरंत लागू कर अतिरिक्त पेंशन वृद्धि की आयु सीमा को संशोधित कर 80 वर्ष के स्थान पर 65 वर्ष किए जाने,नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था सभी राज्यों में लागू के किये जाने,पेंशनर्स के मृत हो जाने पर उनके परिवार को दाह संस्कार हेतु एग्रेसिया राशि का भुगतान की सुविधा देने आदि मांगों को लेकर किया जायेगा।