बिना अनुमति के डी.जे. साउण्ड बजाने वाले के विरुद्ध रतनपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही।

0

डी.जे. संचालको को डी.जे. बजाने हेतु गाईड लाईन का पालन करने रतनपुर पुलिस द्वारा पुर्व में दिया गया था निर्देश।

रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट

रतनपुर…..दिनाँक 12 मार्च को थाना रतनपुर में सूचना मिला कि मदारबाड़ा रतनपुर में परीक्षा के समय तेज आवाज में डी.जे. बजने की सुचना पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करने टीम रवाना किया गया मदारबाड़ा रतनपुर में डी.जे. संचालक रूपेश कुमार निवासी बोधीबंद रतनपुर के द्वारा बिना परमिशन के तेज आवाज में डी.जे. साऊण्ड बजाते पाये जाने पर डी.जे. संचालक से 06 नग डी.जे बाक्स, 04 नग लाईट, 01 नग एम्लीफायर, व पिकअप वाहन क्र. CG 10AU 6394 को जप्त कर डी.जे. व डी.जे. संचालक के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। जप्ती – 06 नग डी.जे बाक्स, 04 नग लाईट, 01 नग एम्लीफायर,व पिकअप वाहन क्र CG 10 AU 6394

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *