साहू समाज संगठित और सशक्त समाज – टंकराम वर्मा

0

साहू समाज ने लखना सोमनाथ में छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति अनावरण किया

तिल्दा नेवरा तिल्दा नेवरा परिक्षेत्र साहू समाज लखना के द्वारा आयोजित कार्यक्रम शामिल हुए युवा कल्याण खेलकूद एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा , लखना समीप सोमनाथ धाम में कर्मा माता मंदिर में साहू समाज द्वारा सौंदर्य कारण , छत्तीसगढ़ महतारी के मूर्ति का अनावरण, सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें लखना परिक्षेत्र के युवाओं को उत्कृष्ट कार्य में सम्मान दिया गया वही टंकराम वर्मा ने सेड निर्माण की घोषणा करते हुए साहू समाज को संगठित और उन्नत समाज बताया । कार्यक्रम में जिला साहू समाज ग्रामीण के अध्यक्ष देवनाथ साहु तहसील साहू संघ के अध्यक्ष पोषण साहू , ब्रह्मानंद साहू सोहन साहू भागबाली साहू अध्यक्ष भाजपा जिला ग्रामीण , जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा वरिष्ठ पवन हनुमंत जनपद सदस्य सत्रोहन यदु, लखना परिक्षेत्र के अध्यक्ष संतोष साहू, सरपंच श्रीमती श्यामा बाला साहू प्रवक्ता ज्योतिष कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश साहू , उपाधयक्ष जामवती साहु अमरसिंह साहू नरेश साहू , ललित साहू, ध्रुव साहू, कंचन साहू , राजेंद्र साहू , रोमलाल साहू , कालानाथ साहू , परिक्षेत्र के सभी संगठन पदाधिकारी,

C N I न्युज से अजय नेताम की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *