युवा प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन टिकरापारा मण्डल में धूम धाम से प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन की उपस्थिति में मनाया गया

सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
आज 13 मार्च 2024 को टिकरापारा मण्डल के माँ परमेश्वरी भवन में समय शाम 5 बजे प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष मनोहर देवांगन का जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसमे प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन जी के सांथ में प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष रवि देवांगन जी, प्रदेश सलाहकार और टिकरापारा अध्यक्ष भूपेंद्र देवांगन जी महिला अध्यक्ष दीपा देवांगन जी कोषाध्यक्ष संजू देवांगन जी, सहसचिव रामशरण देवांगन जी,युवा अध्यक्ष तरुण देवांगन,महिला सचिव लक्ष्मी देवांगन जी, महिला कोषाध्यक्ष सेवती देवांगन संरक्षक बिन्दा देवांगन सलाहकार पुष्पा देवांगन, ललिता महेश पित्तु दिलीप इत्यादि महिला पुरुष और युवा सहित लगभग 30 सदस्य गण उपस्थित हुए थे।