कलेक्टर ने थोक मे पटवारियों का किया तबादला:शहर के ज्यादातर पटवारी भेजे गए गांव

कलेक्टर ने थोक मे पटवारियों का किया तबादला:शहर के ज्यादातर पटवारी भेजे गए गांव
जिला स्तर पर जारी ट्रांसफर आदेश
सुरेंद्र मिश्रा जिला ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर / कलेक्टर ने बुधवार की शाम आदेश जारी कर जिले मे पटवारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। जारी आदेश के अनुसार शहरी क्षेत्र में कार्यरत ज्यादातर पटवारियों को गांव में भेजा गया है। वहीं,ग्रामीण क्षेत्र के पटवारियों को शहर में काम करने का मौका दिया गया है।




