क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में विजेता रही टीम सिहोरा

0

जिला सिवनी मध्यप्रदेश
क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में विजेता रही टीम सिहोरा
सी एन आई न्यूज सिवनी
जिला सिवनी के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक लखनादौन की ग्राम पंचायत सिहोरा में विगत 2 सप्ताह से जारी क्रिकेट प्रतियोगिता का महाकुंभ रविवार की शाम को समाप्त हुआ जिसमें फाइनल मुकाबले में बुड़वानी और आजाद स्पोर्ट क्लब सिहोरा के मध्य खेला गया जो काफी रोमांचक स्थिति में जा पहुंचा 12 ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बुड़वानी की टीम ने 12 ओवर में अपने 10 विकेट ग्वाकर 74 बनाए जबकि आजाद स्पोर्ट क्लब सिहोरा ने भी अपने बहुमूल्य 10 विकेट गंवाकर 74 रन बनाकर स्कोर को बराबरी पर ला खड़ा किया इस स्थिति में फाइनल मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया और सुपर ओवर में शानदार बल्लेबाजी आजाद स्पोर्ट क्लब के बल्लेबाज जावेद खान के द्वारा की गई और सामने वाली टीम को दो चौके एक छक्के की मदद से 16 रनों का टारगेट जीतने के लिए दिया गया जिसमें बुड़वानी की टीम के बल्लेबाजों के द्वारा मात्र 8 रन ही बना पाई और आठ रनों से इस शानदार सुपर ओवर फाइनल के सुपर ओवर में आजाद स्पोर्ट क्लब सिहोरा जीत हासिल की आजाद स्पोर्ट क्लब के दो होनहार युवाओं संजय यादव और आकाश यादव के द्वारा शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया गया बहुमूल्य दो-दो विकेट दोनों गेंदबाजों ने हासिल की और अंतिम विकेट के रूप में संजय यादव बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो मात्र चार गेंद में उन्होंने 16 रन बनाकर मुकाबले को टा ई पर ला खड़ा किया और अपनी टीम के लिए सुपरस्टार साबित हुए सुपर ओवर में गेंदबाजी करने आए राकेश लखेरा ने भी मात्र 8 रन देकर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया स्पाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डॉक्टर सफी अहमद फिरदौस जी पंच ग्राम पंचायत सिहोरा श्री अजेंद्र गोल्हानी जी पूर्व उपसरपंच ग्राम पंचायत सीहोर श्री नंदकिशोर गोलानी जी वार्ड 5 पंच सभी ने दोनों टीमों को प्रोत्साहित किया और जीतने वाली टीम को बधाई शुभकामनाएं दी
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अपनी बोलिंग बैटिंग और विकेट कीपिंग कि शानदार परफॉर्मेंस और हमें बेहतरीन शानदार फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर सहित57रनों की शानदार पारी की बदौलत मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *