राजनांदगांव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बागनदी विकास खंड डोगरगढ़ 72 बच्चे कि भविष्य अंधकार में शिक्षक की कमी से गुजर रहा स्कूल एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है स्कूल

राजनांदगांव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बागनदी विकास खंड डोगरगढ़ 72 बच्चे कि भविष्य अंधकार में शिक्षक की कमी से गुजर रहा स्कूल एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है स्कूल
राजनांदगांव जिले ग्राम बागनदी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डोंगरगढ़ विकासखंड में आता है बाल संरक्षण आयोग की सदस्य आज आकस्मिक निरीक्षण में पहुंची तो पता चला कि बच्चों की संख्या 72 में है लेकिन शिक्षक एक है प्रधान पाठक के द्वारा हमारे स्कूल में बच्चों की संख्या बहुत ज्यादा होने से मुझे पढ़ने के समय दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है अभी तक हमारे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को कई बार अवगत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कुछ भी उपाय नहीं निकल पाया है बड़ी दिक्कत की बात है कि राजनंदगांव जिले के इंटीरियल बॉर्डर मैं गिनती आता है सामने अभी बोर्ड पेपर है अब बताइए कि मैं 72 बच्चों को कैसे अकेला पढ़ सकता हूं मैं कई बार अपनी शिकायत डोंगरगढ़ ब्लॉक शिक्षक अधिकारी को अवगत करा चुका हूं कि हमारे स्कूल पर शिक्षक की कमी है हमें एक शिक्षक चाहिए लेकिन अभी तक हमारे स्कूल पर एक भी शिक्षक नहीं होने की वजह से बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अपनी बात बाल संरक्षण आयोग की सदस्य के समक्ष रखा गया श्रीमती संगीता गजभिए के द्वारा डोंगरगढ़ शिक्षा अधिकारी को फोन के माध्यम से अवगत कराया की जल्द से जल्द आप शिक्षक की व्यवस्था कीजिए अन्नाथा बच्चों की भविष्य अंधकार में आता नजर आएगा

सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट