जनपद पंचायत बिरसा मे बिरसा जनपद के समस्त मेट संघ की बैठक 28/02/024 को ऊपर के हाल में संपन्न हुई
बिरसा बालाघाट की रिपोर्ट
जनपद पंचायत बिरसा मे बिरसा जनपद के समस्त मेट संघ की बैठक 28/02/024 को ऊपर के हाल में संपन्न हुई जिसमें सभी लोगों के द्वारा निर्णय लिया गया की अनेक पंचायतों में सरपंच सचिव द्वारा पुराने मेटो को निकालने की जो होड़ लगी हुई जिसमें अंकुश लगाने के लिए कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिरसा को एक ज्ञापन सौंपा गया है कि आप प्रत्येक ग्राम पंचायत को निर्देशित करें कि बिना किसी ठोस कारण के किसी भी मेट को बे वजह निकाला न जाए जिससे उनका भविष्य बर्बाद हो और उनके परिवार सड़क पे आ जाए और सभी मेट भाईयो वा मेट बहनों से पहल किया की अगर मेट संघ को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आप सब की उपस्थिति प्रत्येक मीटिंग में अनिवार्य है तभी हमारा मेट संघ आगे बढ़ सकता है इस मीटिंग में मुख्य कार्यकर्ता के रुप में जनपद पंचायत बिरसा के मेट संघ के अध्यक्ष श्री अशोक शिव जी मीडिया प्रभारी राहंग डाले जी परते जी और अन्य पदाधिकारीगण के साथ सभी ग्राम पंचायतों के मेट भाई बहन उपस्थित रहे