राजनांदगांव सतनामी समाज के 88 विवाह योग्य युवक युवतियां शामिल हुए परिचय सम्मेलन में साथ ही एक जोड़े का हुए विवाह।

0

सतनामी समाज के 88 विवाह योग्य युवक युवतियां शामिल हुए परिचय सम्मेलन में साथ ही एक जोड़े का हुए विवाह।

जिला सतनामी सेवा समिति राजनांदगांव के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन व आदर्श विवाह कार्यक्रम 25 फरवरी को संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु घासीदास बाबा जी के पूजा वंदना कर किया गया। जिसमें समाज के प्रमुख अतिथिगण श्री धनेश पाटीला जी, श्री रामजी भारती जी, आयोजक समिति के अध्यक्ष श्री सूर्य कुमार खिलाड़ी जी, श्री मती सुशीला खिलाड़ी जी, प्रो. श्री जी पी रात्रे जी, गोपीचंद गायकवाड़ जी, पंकज बांधव जी, श्री मती उत्तरा कुर्रे जी, श्री मती सुलोचना मारकंडे जी, श्री पी आर देशलहरे जी, श्री सुखी राम जांगड़े जी आदि शामिल हुए। इस कार्यक्रम कि भव्यता को बढ़ाते हुए 88 विवाह योग्य युवक युवतियों ने अपना पंजीयन कर परिचय में भाग लिए। समिति के निर्णय अनुसार एक जोड़े वर वधू का विवाह भी संपन्न हुआ। जिन्हें समाज ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस कार्यक्रम में शामिल शहर के मेयर श्री मती हेमा सुदेश देशमुख, श्री पदम कोठारी जी (पूर्व जिला अध्यक्ष कोंग्रेस कमिटी), विधायक श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल जी ने वर वधू को आशीर्वाद प्रदान कर कार्यक्रम की विशेषता पर बात रखी गई साथ ही समिति के इस कार्य के लिए उन्हें बधाई भी दिए। समिति के अन्य पदाधिकारीगण भी अपने उपस्थिति दिए जैसे श्री शिशुपाल भारती जी, श्री सुंदरलाल चतुर्वेदी जी, श्री तामेश्वर बंजारे जी, श्री अजय मारकंडे जी, श्री रिखी राम गेंड्रे जी, श्री खुमान देशलहरे जी, श्री मलिखम कोसरे जी, श्री पंच राम चंदेल जी, मनहरण देशलहरे, गणेश मारकंडे, कुंभ दास जोशी, टीकम बंजारे जी, केवल चंदेल जी, कामेश्वर सांडे जी, अजय देशलहरे जी, मनोज बर्मन, कमल बंजारे, पावन रात्रे आदि।

कार्यक्रम को सफल बनाने में युवाओं का विशेष योगदान रहा। जिन्होंने हरेक पहलू पर अपनी जिम्मेदारी निभाएं श्री राजेन्द्र भारती जी, श्री रूप कुमार जांगड़े जी, सुकृति खांडे जी, संतोष तोड़े जी, सुरेश गेंड्रे, राजकुमार मांडलेे, जयंत खांडे, विजय भारती, इश्वरी बंजारे, रिषी खरे, योगेश बंजारे, अभिषेक पाटीला, सूरज भारती, हेमेश जांगड़े, चंदन पहरी, रोहित चंदेल, दिनेश खुंटेल, रूपेश पाटीला, आकाश बघेल, उमेश कुर्रे, उमेश कोठलेे, यशवंत कोठलेे, सौरभ बघेल, कुलदीप देशलहरे, मनदीप कोसरे, बरसन देशलहरे, चेलक कुर्रे, अमन महिलांगे, देव कुमार पाटीला, नीरज बारले, राकेश पाटीला, अजित महिपाल, विनोद सांडे।

महिला विंग जिसने इस कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा किए – श्री मती अंजू बंजारे जी, बिंदु कुर्रे, हीरा बांधे, रीना पाटीला, शोभा गेंड्रे, उमा हरवंश, अशोक लता कुर्रे, आशा घृतलहरे, कविता रात्रे, रेखा कोसरे, रश्मि कुर्रे, मालती टंडन, रीमंस तामस्कर, रूखमणी जोशी, सुशीला टंडन, देवकी बांधे, दामिनी पात्रे, मोतेश्वरी देशलहरे, तामेंश्वरी सिरमौर।

सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *