ग्राम अवरिद में महतारी वंदन योजना के फार्म के सत्यापन को लेकर महिलाओं से आंगनबाड़ी की मैडम ने लिए गए 100 रु, कलेक्टर से हुई शिकायत
जिला – जांजगीर चांपा
विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट- ग्राम अवरिद में महतारी वंदन योजना के फार्म के सत्यापन को लेकर महिलाओं से आंगनबाड़ी की मैडम ने लिए गए 100 रु, कलेक्टर से हुई शिकायत
एंकर – जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पंचायत अवरीद की रहने वही 18 महिलाए आज कलेक्ट कार्यालय पहुंची हुए थे। जहा कलेक्टर आकाश छिकारा से आंगनबाड़ी मैडम ज्योति नागपाल की शिकायत की गई है। महिलाओं ने बताया की गांव में महतारी वंदन योजना के तहत फार्म भरा गया है। जिसके सत्यापन को लेकर महिलाओं से 100 रु लिया गया है। आंगनबाड़ी मैडम ज्योति नागपाल के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की और दिए गए 100 रु को भी वापस दिलाने की मांग की गई है।