निर्माण अधीन पानी टंकी में काम करते वक्त ऊंचाई से गिरा मजदूर हुई मौत पुलिस कर रही जांच
जिला – जांजगीर चांपा
विक्रम कुमार सूर्यवंशी की की रिपोर्ट- निर्माण अधीन पानी टंकी में काम करते वक्त ऊंचाई से गिरा मजदूर हुई मौत पुलिस कर रही जांच
– बलौदा थाना क्षेत्र के कोरबी गांव में निर्माण अधिनियम पानी टंकी में काम करते वक्त ऊंचाई से मजदूर गिर गया और उसकी मौत हो गई मामले में पुलिस द्वारा मर्द कायम कर जांच की जा रही है पुलिस के मुताबिक कोरवी गांव में पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है यहां ऊंचाई पर मजदूर काम कर रहे थे इस दौरान मजदूर छोटू ताती गिर गया और उसकी मौत हो गई बलौदा अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मामले में पुलिस ने मर्ग कम कर लिया है!