प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी नेछत्तीसगढ़ में 34,427 करोड़ की परियोजनाओं का विडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया लोकार्पण और शिलान्यास.
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी नेछत्तीसगढ़ में 34,427 करोड़ की परियोजनाओं का विडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया लोकार्पण और शिलान्यास.
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर -राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा, इंडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 34,427 करोड़ रुपये की 10परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण ,शिलान्यास किया ।इनमें भिलाई 50मेगावांट के सोलर प्लांट, बिलासपुर में बने फ्लाई ओवर ब्रिज, रायगढ़ में NTPC के1600 मेगावाट के सुपर थर्मल का लोकार्पण और फेज-2 का शिलान्यास शामिल है।
कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने संबोधित किया, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सरकार के माध्यम से छत्तीसगढ़ की जनता के काम कर रहे हैं हमने 18 लाख परिवार को पीएम आवास की स्वीकृति दी है, किसानों को धान का बकाया बोनस उनके खाते में डाला गया है, और इस बार हमारी सरकार 31सौ रूपये धान की कीमत देने का वादा
निभाया है ।
महतारी वंदन योजना के तहत हर साल विवाहित महिलाओं को 12 हजार रुपये दिया जायेगा ।
प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के अनुसार विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ का सपना साकार का संकल्प पूर्ण करेंगे ।
कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम सहित बड़ी संख्या भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, अधिकारी, कर्मचारी एवं स्कूल के छात्र छात्राओं सहित नागरिक गण उपस्थित रहे।