सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी शिक्षक समय से नहीं पहुंच रहे विद्यालय,बच्चे खोलते है ताला
सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी शिक्षक समय से नहीं पहुंच रहे विद्यालय,बच्चे खोलते है ताला
सुरेंद्र मिश्रा जिला ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर / कोटा विकासखंड के छतौना विद्यालयों में शिक्षक शासन के लाख प्रयास के बाद भी समय से नहीं पहुंच रहे है। विद्यालयों में शिक्षक के जगह छात्र ही विद्यालय का ताला खोल कर स्वयं प्रार्थना कराकर क्लास लगवाते हैं और घर का सारा काम निपटा कर आराम से स्कूल पहुंचते हैं शिक्षक
इनके ऊपर शिक्षा विभाग कारवाई करने से कतराता है विशेष सूत्रों से पता चला कई विद्यालयों के शिक्षक विद्यालय में पढ़ाने तक नहीं आते इसके बाद भी उनका हिसाब किताब ठीक रहता है। गुरुवार को सुबह छतौना के हाई स्कूल मे 10 बजे तक स्कूलों में सभी बच्चे आए। वही बच्चे स्कूल का ताला खोल कर स्वयं सवा दस बजे प्रार्थना करा कर क्लास लगा कर बैठ कर आपस में गप सप कर रहे थे।
हाई स्कूल विद्यालय के प्रधानाध्यापक 11.30 मिनट पर विद्यालय पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि यहां अक्सर विद्यालय में शिक्षक लेट ही पहुंचते हैं। कहने के बाद भी अपनी आदत में सुधार नहीं ला रहे हैं ।
वही इस मामले मे ग्रामीणों का कहना है की शिक्षकों को समय से विद्यालय में उपस्थित न होने की शिकायत अब जिला शिक्षा अधिकारी के साथ साथ जिला कलेक्टर महोदय से करेंगे।
वहीं शिक्षकों से हुई बातचीत के दौरान हाई स्कूल मे छात्र छात्राओं को पानी की समस्या और स्वीपर की समस्या बताई गई।