शासकीय प्राथमिक शाला मधईपुर के छात्र शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे सिरपुर

0

शासकीय प्राथमिक शाला मधईपुर के छात्र शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे सिरपुर
खरोरा:– संकुल केंद्र पचरी,विकासखंड तिल्दा नेवरा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मधईपुर के छात्र शैक्षिक भ्रमण पर सिरपुर पहुंचकर शैक्षणिक भ्रमण का आनंद लिया l वहाँ छात्रों ने दैवाल्यों का दर्शन करने के पश्चात विभिन्न पुरातात्विक संग्रहों का अवलोकन किया एवं नदी किनारे जाकर आनंद लिए l इसके पश्चात प्राकृतिक स्थल में भोजन बनाकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिए l विद्यालय के प्रधान पाठक विनोद कुमार देवांगन ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यालयीन गतिविधियों का एक अभिन्न हिस्सा है l इसके द्वारा विद्यार्थी साक्षात अपनी आंखों से वस्तुओं का अवलोकन करते हैं जिसका ज्ञान स्थाई रूप से रहता है l इस भ्रमण में विद्यालय के शिक्षक लोकेश कुमार ध्रुव रोशन कुमार साहू व संजीता भगत मैडम के साथ-साथ विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष प्रेमदास टंडन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुमारी बाई मारकंडे,सहायिका, रसोईया सुरेखा टंडन एवं योगेंद्र सायतोड़े भी उपस्थित रही l उक्त जानकारी संकुल के मीडिया प्रभारी धीरेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा दी गई l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed