राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 कार्यक्रम के 20 वें दिन रोड़ सेफ्टी अवर्नेश वॉक एंड रन तथा निःशुल्क प्रदुषण जांच शिविर लगाया गया

0

दशहरा मैदान से चिलमटोला से वापस दशहरा मैदान 05 दौड़ को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाई

200 से अधिक प्रतिभागियों ने लगाई रोड़ सेफ्टी अवर्नेश के लिए 05 किलोमीटर की दौड़ प्रथम 6 प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व नगद ईनाम से किया गया सम्मानित

नन्हे धावक 8 वर्षीय श्रवण साहू ने नङ्गे पैर पुरी की दौड़ पुलिस अधीक्षक ने नया जूता भेंट कर श्रवण को की सम्मानित

निःशुल्क प्रदूषण जांच शिविर में 56 वाहनों की जांच कर दिया गया प्रमाणपत्र

राष्ट्रीय सुरक्षा माह 2024 कार्यक्रम अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह (भापुसे) जिला मोहला मॉनपुर अं चौकी के निर्देशन में यातायात शाखा मोहला द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बंध में प्रतिदिन विशेष कार्यक्रम आयोजित की जा रही है । इसी कड़ी में सड़क सुरक्षा माह 2024 कार्यक्रम के 20 वें दिन रोड़ सेफ्टी अवर्नेश के लिए 05 किलोमीटर वॉक एंड रन का आयोजन किया गया । दशहरा मैदान मोहला में सुबह 8:00 बजे श्रीमान कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री एस जयवर्धने (आई ए एस) तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह(भापुसे) ने प्रतिभागियों को दशहरा मैदान मोहला से खड़गाव रोड़ चिलमटोला तक जाकर वापस स्टार्टिंग पॉइंट दशहरा मैदान आने के लिए हरी झंडी दिखाये, इस वॉक एंड रन में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम, अनुविभागीय अधिकारी मॉनपुर श्री मयंक तिवारी, थाना मोहला प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चन्द्रा, मोहला व्यापारी संघ मोहला के श्री दिलीप सगने, श्री संजय जैन, श्री नूर मोहम्मद, स्कूल कालेज के छात्र छात्राएं, रक्षित केन्द्र मोहला, यातायात शाखा मोहला, पुलिस अधीक्षक कार्यालय मोहला के अधिकारी कर्मचारी सहित 200 से अधिक की संख्या में भाग लिये, 05 किलोमीटर वॉक एंड रन में प्रथम 6 प्रतिभागियों क्रमशः 1 युगल किशोर विश्वकर्मा ग्राम-काडे, 2 इलियास मिंज ग्राम-बोइरडीह, 3 राजेन्द्र भुआर्य ग्राम-घोटिया, 4 संजय धुर्वे ग्राम- चिलमटोला, 5 जितेश कुमार ग्राम-देवसुर, 6 यशपाल रामटेके ग्राम- मोहला को जिला कलेक्टर श्री एस जयवर्धने एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, तथा व्यापारी संघ सदस्य संजय जैन ने नगद इनाम देकर सम्मानित किए। इस दौड़ में नन्हे धावक 8 वर्षीय श्रवण साहू उत्साह पूर्वक खुला पैर दौड़ते देख पुलिस अधीक्षक ने श्रवण साहू को नया जूता पहनाई गई तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 कार्यक्रम अंतर्गत यातायात शाखा द्वारा 01 दिवसीय निःशुल्क प्रदूषण जांच शिविर का आयोजन श्री करण अग्रवाल राजनांदगांव के सहयोग से की गई। निःशुल्क प्रदूषण जांच शिविर में 56 दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों का जांच कर प्रदूषण प्रमाणपत्र दिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 अंतर्गत चलाये जा रहे लर्निंग लाइसेंस शिविर, प्रदूषण जांच शिविर के लाभार्थियों ने पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त कर यातायात नियमो का पालन करते हुए अपनी एवं अपनो की सुरक्षा का आश्वासन दिए हैं।
जिला चीफ ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *