पांडादाह में एक दिवसीय यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

रिपोर्ट -संजू महाजन
लोकेशन -जिला-केसीजी
जिला – के.सी.जी. यातायात जागरूकता अभियान आज दिनांक 02 फरवरी दिन शुक्रवार को खैरागढ़ थाना के अंतर्गत ग्राम पांडादाह हाईस्कूल चौक में यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वाहन चालकों का लाइसेंस बनाने तथा वाहनों का बीमा करने एवं आम लोगों को जागरूक किया गया!
जिला सहित पांडादाह आस-पास क्षेत्र के ग्रामीण वाहन चालक शिविर का लाभ लिया गया!
खैरागढ़ थाना के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया था !