पट्टो की जांच कर आम गली की सुविधा दिये जाने की मांग- ऩगर पंचायत चौकी के वार्ड नम्बर 14आम गली मे अतिक्रमण से परेशान वार्ड वासी कलेक्टट जनदर्शन मोहला मे दिया आवेदन

0

पट्टो की जांच कर आम गली की सुविधा दिये जाने की मांग- ऩगर पंचायत चौकी के वार्ड नम्बर 14आम गली मे अतिक्रमण से परेशान वार्ड वासी कलेक्टट जनदर्शन मोहला मे दिया आवेदन
कलेक्टर ने जांच करवा कर निराकरण की दिशा मे सार्थक पहल का आश्वासन दिया।
नगर पंचायत चौकी वार्ड नं. 14
नेहा निषाद, सौहागा, जामुन, हमीदा अमरिन, सीमा, तिलोचन मोन्टीखंडेलवाल ने
निवासियो ने बताया कि,वार्ड में गांधी चौक अं० चौकी केपीछे हम आवेदगणों का स्थाई निवास है, तथा अनावेदक दयाशंकर खण्डेलवाल, रविशंकर खण्डेलवाल, राजू खण्डेलवाल, विजय खण्डेलवाल का भी मकान स्थित है, वर्ष 2017-18 में मुख्यमंत्री आबादी पट्टा माननीय कलेक्टर साहब द्वारा जारी किया गया था उक्त हम आवेदगणों के पट्टे में गांधी चौक मंच के बाजू से आम रास्ता दर्शित किया गया है, जबकि अनावेदकगणों के नाम से जारी पट्टा में आमगली मे पान का ठेला दर्शाया गया है, जबकि उक्त स्थान सभी आवेदक एवं अनावेदगणों के निवास तक जाने के लिए आमगली है। तथा उक्तगली से ही आना-जाना होता है।
कलेक्टर महोदय से निवेदन किया गया है कि अनावेदकगणों के नाम से जारी पट्टेमें जो पान का ठेला दर्शित किया गया है, जिसे विलोपित करने हुये सभी के लिये पट्टे में आम रास्ता दर्शित किया जाये एवं अनावेदगणों के नाम जारी पट्टा जांच कर कार्यवाही किया जावे।
*जिला मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *