श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञग्राम चारपारा सोनाईडीह में राम लला की पावन पर्व की अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रखा गया

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञग्राम चारपारा सोनाईडीह में राम लला की पावन पर्व की अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रखा गया जिसका शुभारंभ भव्य रूप से कलश यात्रा के माध्यम से किया गया साथ ही करमा नृत्य के साथ कलश यात्रा किया गया जो चारपारा से कलश यात्रा निकल गया जो सोनाईडीह ,आनंद नगर से होते हुए आनंद तालाब से जल भरकर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया श्रीमद् भागवत कथा परम श्रद्धेय पंडित संजय कृष्ण जी महाराज श्रीमुख द्वारा कहा जाएगा
CNI news कमलेश कुमार की रिपोर्ट जांजगीर चम्पा से