भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय खरोरा में सुभाष चंद्र बोस की जयंती का आयोजन

रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय खरोरा में सुभाष चंद्र बोस की जयंती का आयोजन **
खरोरा:—आज भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय खरोरा में सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती के आयोजन किया गया, सर्वप्रथम नेता जी की छाया चित्र पर विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के उपप्राचार्य हरीश देवांगन ने उदबोधन में कहा कि हमारे नेताजी की नेतृत्व कौशल को हम युवाओं को अपनाने की जरूरत है देश की आजादी में उनके योगदान सदैव हमे प्रेरित करते रहेंगे।बोस जी ने अपने जो रेजीमेंट तैयार किये थे उनमें एक विंग महिलाओं के लिए भी था जो महिला सशक्तिकरण का सशक्त उदाहरण है।योगेंद्र त्रिपाठी ने सुभाषचंद्र बोस को याद करते हुए कहा कि उनका जो नारा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा की तर्ज़ पर तुम मुझे ध्यान दो मैं तुम्हें ज्ञान दूंगा।आप सब युवा हो और इस विद्यालय के विविध क्रियाकलापों से अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हो।छात्र अनीस सेन ने भी दृढ़ता से सुभाष बाबू के सबंध में अपनी अभिव्यक्ति दी।आज के कार्यक्रम में उपप्राचार्य हरीश देवांगन ,व्याख्याता डोमार सिंह यादव, शाहिना परवीन, रीता रानी वर्मा, रजनी त्रिपाठी, योगेंद्र त्रिपाठी ,अमर बर्मन सहित समस्त सदस्य उपस्थित थे।