विराजे रघुनंदन, भारत हुआ रौशन, अयोध्या नगरी के साथ पूरे भारतवर्ष में उत्सव

विराजे रघुनंदन, भारत हुआ रौशन, अयोध्या नगरी के साथ पूरे भारतवर्ष में उत्सव
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर -सदियों के संघर्ष का आज विराम हुआ और हमारे प्रभु श्रीरामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गये ।
पूरी राजधानी रायपुर हुई राममय सभी लोगों ने अपने घर एवं दुकान पर दीपप्रज्जवलित कर खुशी और प्रसन्नता का एहसास कराया ।हर चौक चौराहे पर भंडारे (प्रसादी) का आयोजन किया गया ।
श्रीरामलला प्राणप्रतिष्ठा समारोह का पूरे प्रदेश में श्रृद्धालु दिन भर लाईव दर्शन किया और भव्य आतिशबाजी के साथ इस पल को यादगार बनाया राजधानी के सभी मंदिरों, चौक चौराहे, घर दुकान में भगवान की विशेष पूजा -अर्चना की गई ।
श्रीहनुमान मंदिर समिति, गोलबाजार द्वारा जयस्तंभ चौक में प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर श्रीराम चरितमानस पाठ का आयोजन और प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन किया गया ।
कंकाली पारा स्थित हनुमान मंदिर समिति द्वारा भंडारा (प्रसादी) में बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।

