राम उत्सव में लाखों दीप जगमगाए, रतनपुरवासी राम भक्ति में हुए लीनराम उत्सव में लाखों दीप जगमगाए, रतनपुरवासी राम भक्ति में हुए लीन

0

रतनपुर- से ताहिर अली की रिपोर्ट

रतनपुर- अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर आज रतनपुर के मुख्य मार्गों पर राम भक्तों के द्वारा जगह-जगह दीप प्रज्वलित किए गए दीपों की रंगोली नगर में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा वही आज रतनपुर में सुबह से ही राम भक्त राम की आराधना पूजा करते हुए नजर आए रतनपुर धार्मिक एवं पौराणिक नगरी है जहां पर अनेकों मंदिर एवं देवालय हैं जहां पर सुबह से ही लोग पूजा पाठ करने के लिए पहुंचे, सभी मंदिरों में रंगोली और दीपों के साथ मंदिरों को सजाया गया वही अपने घरों को भी रंगोली बनाकर एवं झंडा और तोरन से सजाया गया, जगह-जगह स्टॉल लगाकर मिष्ठान वितरण करते हुए लोगों ने एक दूसरे को राम की प्राण प्रतिष्ठा की बधाइयां दी, वही गोघुली बेला में दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम रहा जिसमें गांधीनगर, भीम चौक, महामाया चौक, नूतन चौक, बड़ी बाजार लगभग 2 किलोमीटर का मुख्य मार्ग दीपों से प्रज्वलित नजर आया, जिसे देखने के लिए नगर वासी बड़ी संख्या में सड़कों पर उमड़ आए ,जगह-जगह धूमाल व डीजे की धुन में राम भक्त झूमते नजर आए इस तरह से आज पूरा रतनपुर राम नाम के गंज से सराबोर रहा और लोग राम के भक्ति में डूबे रहे भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस शोभायात्रा में सोल से निर्मित राम मंदिर की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा, वही इस शोभा यात्रा में पंथी नृत्य, रावत नाच, डीजे एवं गाजे बाजे के साथ यह यात्रा शिव मंदिर पाली से निकलकर पाली के हाई स्कूल मैदान पहुंची जहां पर लोगों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया, शोभा यात्रा में राम भक्ति के गीत के साथ लोग झूमते हुए नजर आए,ज़हां जहां से शोभायात्रा निकली वहां लोगों ने फूल की वर्षा करते हुए मिठाइयां माटी इस तरह से पूरा पाली राम के भक्ति में लीन नजर आया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *