अवैध रूप से शराब के साथ आरोपी जशकरण सिंग गिरफ्तार

0

रायपुर पुलिस

अवैध रूप से शराब के साथ आरोपी जशकरण सिंग गिरफ्तार

विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।इसी क्रम में दिनांक 17.01.24 को थाना कबीर नगर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि हीरापुर बस्ती में एक व्यक्ति अपने घर के पास अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कबीर नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये गये उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम जशकरण सिंग निवासी हीरापुर गुरुद्वारा के पास रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे प्लास्टिक बोरी का तलाशी लेने पर गोवा अंग्रेजी शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने/बिक्री करने के संबंध में जशकरण सिंग से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी जशकरण सिंग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें *35 पौवा अंग्रेजी शराब गोवा, कीमती लगभग 4,200/-रूपये* जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 23/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- जशकरण सिंग पिता महेन्दर सिंग उम्र 21 वर्ष, निवासी- हीरापुर CH-290, गुरुद्वारा के पास, थाना कबीर नगर रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed