अवैध मादक पदार्थ गांजा 14 किलो किमती 1,40,000/रु के साथ 02 आरोपी सन्नी अरोडा एवं सजन कुमार को किया गया गिरफ्तार।
रायपुर पुलिस
अवैध मादक पदार्थ गांजा 14 किलो किमती 1,40,000/रु के साथ 02 आरोपी सन्नी अरोडा एवं सजन कुमार को किया गया गिरफ्तार।
विवरण- दिनाक 16.01.2024 को थाना टिकरापारा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित न्यू बस स्टैण्ड सुलभ के पास भाठागांव में अवैध रूप से दो व्यक्ति द्वारा नशीली मादक पदार्थ गांजा का विक्रय कर रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
घटना को उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री जयप्रकाश बढई एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती श्री राजेश चौधरी तथा थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश रावटे टिकरापारा को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त टीम तैयार कर टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त मुखबीर के सूचना तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु मौके के लिए रवाना हुआ जहां पर दो व्यक्ति के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 14 किलो किमती 1,40,000/रु को जप्त कर आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम 01. सन्नी अरोडा पिता मालिक सिंह अरोडा उम्र 25 साल निवासी आनंद नगर रायसेन रोड भोपाल (म०प्र०) 02. सजन कुमार गुप्ता पिता फुलेल कुमार गुप्ता उम्र 20 साल निवासी ग्राम व पोस्ट कमच थाना कुसमी जिला सीधी (म०प्र०) बताये जिनके विरूद्ध अपराध कमांक 57/24 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
- सन्नी अरोडा पिता मालिक सिंह अरोडा उम्र 25 साल निवासी आनंद नगर रायसेन रोड भोपाल (म०प्र०)
- सजन कुमार गुप्ता पिता फुलेल कुमार गुप्ता उम्र 20 साल निवासी ग्राम व पोस्ट कमच थाना कुसमी जिला सीधी (म०प्र०)
कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, सहायक उप निरीक्षक नीलमणी साहू, सहायक उप निरीक्षक अतुलेश राय, आरक्षक रूपलाल ध्रुवंशी, आनंद शर्मा, अश्वन साहू, रविन्द्र राजपूत, देवचंद सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।