श्री रानी सती दादी मंदिर में मनाया गया मकर संक्रांति पर्व

श्री रानी सती दादी मंदिर में मनाया गया मकर संक्रांति पर्व
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
छ.ग.प्रदेश -श्री रानी सती मंदिर, नारायणी विहार भाटापारा में मकर संक्राति पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
श्री रानी सती दादी को नारायणी देवी के नाम से भी जाना जाता है ।
रानी सती का वास्तविक नाम नारायणी बताया जाता है।
कहानियों के अनुसार एक युद्ध के दौरान नारायणी देवी /रानी सती के पति की मौत हो जाती है जिसके बाद वे भी सती हो जाती हैं ।और लोग इन्हें आदि शक्ति का रूप मानने लगे।
भाटापारा नारायणी विहार में स्थित इस मनोरम मंदिर में लोगों की विशेष आस्था है।
मकर संक्राति पर्व पर आज
मंदिर में विशेष साज-सज्जा की गई ।मंदिर में पतंग से सजावट की गई ।
मंदिर परिसर में अनेक देवी देवताओं के मंदिर हैँ जो लोगों के आकर्षण का केंद्र है।