दोहरे हत्याकांड के मामले में दो बालिग सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

0

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चांपा – प्रेम संबंध स्थापित ना होने के कारण सुनियोजित ढंग से लोहे के राड एवं पाईप से प्राणघातक हमला कर दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन विधि से संघर्षरत बालकों सहित पांच आरोपियों को शिवरीनारायण पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से दो आरोपियों को जेल एवं विधि से संघर्षरत तीन बालकों को बाल संप्रेक्षण गृह दाखिल किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में एसपी विजय अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस दोहरे हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुये बताया कि थाना शिवरीनारायण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलखन के दो बालक विगत दिवस सात जनवरी की रात्रि दस बजे के बाद से अचानक गुम हो जाने तथा परिजनों द्वारा आसपास ढूंढने पश्चात नौ जनवरी को नाबालिक बालकों के गुम होने की सूचना पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 17/2024 एवं 18/2024 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। जिनकी लगातार पता तलाश किया जा रहा था। इस दौरान विवेचना दिनांक बारह जनवरी को सूचना मिली कि ग्राम बरभांठा नहर पुल में नहर के अंदर पानी में एक व्यक्ति का शव सेमरा से गोधना की तरफ आ रही नहर में पानी खुल जाने से बहकर आकर फंसा है। जिसे बाहर निकाल कर पंचनामा कार्यवाही दौरान शव की पहचान गुम नाबालिग के रूप में हुई जिसकी हत्या कर नहर में छुपाने का प्रयास किया गया था। दूसरे गुम हुये बालक की भी तलाश की गई , जिसका शव उसी नहर में पोड़ीडबरी फॉल पुल के पास कचरे के साथ फंसा मिला दोनों की हत्या की आशंका पर शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुसार सिर में घातक चोट पहुचाने से सिर फटने के कारण मृत्यु होने से उक्त प्रकरण में धारा 302 , 201 भादवि समाहित कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।विवेचना के दौरान रास्ते के सीसीटीव्ही फूटेज एवं तकनीकी विशेषज्ञों तथा मुखबिर की सहायता से विधि से संघर्षरत् बालक ए को सादे वेशभूषा में उनके परिजनों के समक्ष पूछताछ किया गया। जिसने बताया कि स्वयं तथा मृतक दोनों ही अपने स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिक प्रेमिका को चाहते थे , जिससे आपस में मनमुटाव था। जिसके चलते विधि से संघर्ष बालक ए तथा अन्य दो विधि से संघर्षरत बालक बी एवं सी एवं मुख्य आरोपी हेंमत प्रसाद बंजारे पिता सुकालू प्रसाद बंजारे 21 वर्ष , प्रभात भैना पिता आनंद राम भैना 19 वर्ष दोनों निवासी टंकी के पास नहर पार बरभांठा थाना नवागढ के बताये अनुसार तथा पूर्व में निर्धारित योजना अनुसार मृतक नाबालिग को उसके प्रेमिका से मिलाने हेतु रात्रि साढ़े दस बजे लगभग ग्राम बरभांठा के पानी टंकी के पास से सेमरा की ओर सूखी नहर तीसरे फॉल के पास बुलाया गया। सभी योजना अनुसार नहर के झाडियों में लोहे की राड तथा पाईप लेकर छुपे थे। विधि से संघर्षरत् बालक के द्वारा दोनो मृतकों के निर्धारित स्थान पर बुलाकर आने पर आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत् बालकों द्वारा लोहे की रॉड एवं पाईप से दोनों के सिर में प्राण घातक प्रहार कर हत्या कर नहर के फॉल में दोनों के शवों को गड्ढे में डालकर उपर से पास के खेत से धान का पैरा लाकर ढक दिये तथा मृतक के मोटर सायकल को घटना स्थल से लगभग दो किमी. मुडपार रोड के किनारे तालाब में छिपा दिये। घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड , पाईप , मोबाईल , पहने अपने-अपने कपडे़ कोे अपने-अपने घर में छिपा दिये। आरोपियों एवं विधि से संर्घषरत बालकों से धटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड एवं पाईप , हत्या के दौरान पहने कपड़े , शव को छुपाने में प्रयुक्त धान का पैरा , घटनास्थल से शवों के ब्लड सैम्पल , मोबाईल एवं अन्य सामाग्री जप्त किया गया।विवेचना के दौरान आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत् बालकों की विरूद्ध थाना शिवरीनारायण के अपराध क्रमांक 17/2024 एवं 18/2024 धारा 363, 302 , 201 , 120बी , 147, 149 , 325 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। शिवरीनारायण पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड मामले में दो आरोपियों सहित विधि से संघर्षरत तीन बालकों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से दोनों आरोपियों को जेल एवं विधि से संघर्षरत तीन बालकों को बाल संप्रेक्षण गृह दाखिल किया गया है। इस दोहरे हत्याकांड मामले को सुलझाने में सायबर सेल के निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी , उप निरीक्षक पारस पटेल , प्रधान आरक्षक राजकुमार चंन्द्रा , बलबीर सिंह , विवेक सिंह , आरक्षक गिरीश कश्यप , आरक्षक अर्जुन यादव , थाना प्रभारी मुलमुला सागर पाठक , चौकी प्रभारी पंतोरा दिलीप सिंह , थाना प्रभारी शिवरीनारायण से निरीक्षक अशोक द्विवेदी , प्रधान आरक्षक तारिकेश पांडे , आरक्षक श्रीकांत सिंह , थाना चाम्पा के सउनि रामप्रसाद बघेल , प्रधान आरक्षक विरेन्द्र टण्डन का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed