कबीर चौक से पंतोरा बाजार चौक तक का रास्ता अत्यंत जर्जर एवं गड्ढा का भरमार

कबीर चौक से पंतोरा बाजार चौक तक का रास्ता अत्यंत जर्जर एवं गड्ढा का भरमार
मामला कोरबा जिले का कुसमुंडा कबीर चौक से पंतोरा बाजार चौक तक का है जो की अत्यंत जर्जर है जिसमे बहुत बड़े बड़े गड्ढे है यह मार्ग बहुत ही व्यस्त मार्ग है जिसमे हाइवा, ट्रेलर , मोटर कार, सायकल , सभी वहां स्कूल के बच्चे कॉलेज के बच्चे , ऑफिसियल वर्कर सभी यात्रा करते है आपको बता दे इसमें प्रतिदिन एक न एक घटना होती रहती है उक्त परेशानी एवं दुर्घटना को देखते हुए सड़क को बनाने हेतु भू – विस्थापित संघ एवं ड्राइवर संघ के अध्यक्ष राधेश्याम कश्यप तथा क्रांति सेना संघ ने सीधा प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है

