मार्री मंडई के अवसर पर लोकधारा सांस्कृतिक प्रस्तुती
केशुभारंभ अवसर पर पहुंचे-पू्र्व सांसद मधुसुदन यादव

मार्री मंडई के अवसर पर लोकधारा सांस्कृतिक प्रस्तुती
केशुभारंभ अवसर पर पहुंचे-पू्र्व सांसद मधुसुदन यादव
मोहला वि.ख. के ग्राम मार्री लोक मंडई केअवसर पर लोकधारा रायपुर की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती पर पहुंचे प्रदेश भाजपाउपाध्यक्ष व पूर्व सांसद मधुसुदन यादव।,बाजे गाजे केसाथ भव्य स्वागत किया गया,जहां पर मां सरस्वती,छग महतारी,भारत माता की छाया चित्र मे दीप प्रज्जवल्लित कर , पूजा अर्चना कर ,कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया,। ग्राम पंचायत मार्री संरपंच गैन्दकुंवर ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य नरसिंह भंडारी, जिला भाजपा महामंत्री नम्रता सिंह, ने कार्यक्रम को संबोधित किया,। मुख्यअतिथि प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद मधुसुदन यादव, ने अपने कार्यकाल मे किये निर्माण कार्य को ग्रामवासियो को स्मरण कराते हुये ,महाविद्यालय की मांग पर कहा कि,इस क्षेत्रमे एक माहौल बनाये,एक एैसा वातावरण तैयार करे , शिक्षा के विस्तार के लिये मजबूती के साथ पहल किया जा सके।
स्वागत सम्मान के लिये ग्रामवासियो काआभारव्यक्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिये काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव, खोरबाहरा यादव,योगेन्द्र कोडापे,योगेन्द्र सिंगने,राजेश सिंगी,
विजय जैन, खोमन मेश्राम,जगन्नाथ चुरेन्द्र,बिहारी लाल,नवल दास साहु, सुदर्शन खिलवारे,अकबर दास साहुकृपाराम ठाकुर,भगतराम चुरेन्द्र, रेखचंद, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
