स्वामी आत्मानंद कन्या शाला सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का चतुर्थ दिवस सम्पन्न
शिविर में शामिल हुए नगर पालिका अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवम अन्य अतिथि भोजन, आवास एवम अन्य व्यवस्था का लिया जायजा।
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट
रतनपुर…..स्वामी आत्मानंद शा.कन्या उ.मा.वि.रतनपुर विकासखंड – कोटा जिला- बिलासपुर (छ.ग.) सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का चतुर्थ दिवस सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बौद्धिक परिचर्चा का विषय : छत्तीसगढ़ी बोली एवम लोक संस्कृति था* जिसमे,संकुल समन्वयक दीपक कहरा, सुखदेव पाण्डेय, कमल सोनी,साहू सर,सुश्री मनु मैडम,श्रीमती रॉय मैडम और कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता पटेल उपस्थित रही।तथा उनके द्वारा आज के बौद्धिक परिचर्चा के विषय छत्तीसगढ़ी बोली एवम लोक संस्कृति पर महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया
द्वितीय सोपान में प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद रतनपुर के अध्यक्ष घनश्याम रात्रे नगर पालिका परिषद रतनपुर के उपाध्यक्ष कन्हैया यादव, कश्यप,सन्तोष राव ललित शास्त्री, प्रशांत शर्मा,अनिल शर्मा मनोज यादव,सुशील पटेल सुश्री सुशीला मौर्य,पंचराम साहू सम्मिलित हुए और अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा छत्तीसगढ़ी बोली एवम लोक संस्कृति शीर्षक पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ी बोली एवम लोक संस्कृति को अपनाते हुए सहेजकर रखने की जरूरत बतलाए।साथ ग्राम खैरा के रुके हुए 50 बच्चो का आवास एवम भोजन का निरीक्षण कर स्वाद भी लिया गया। इस सम्पूर्ण व्यवस्था पर पोड़ी स्कूल के प्राचार्य एवम उनके स्टॉफ तथा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता पटेल की प्रसंशा किए। साथ ही कन्या शाला के प्राचार्य सुश्री भारती त्रिवेदी की निर्देशन में सात दिवसीय शिविर स्थान चयन के भूरी भूरी प्रशंसा किए क्योंकि सभी बच्चें सुरक्षित एवम व्यवस्थित मिले।शिविर में संध्या बेला पर सभी अतिथियों के समक्ष छात्राओं के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रमोद धीवर द्वारा किया गया।