दिव्यांग प्रतिभा एवं रनवे प्रतियोगिता तेरह जनवरी को

0

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में आराधना मानव विकास समिति की ओर से 13 जनवरी को पूर्वाह्न ग्यारह बजे प्रादेशिक दिव्यांग बच्चों की कला एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता राजधानी के होटल ट्राइटन , व्हीआईपी चौक में आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की आयोजिका कविता सोनी ने अरविन्द तिवारी से चर्चा करते हुये बताया कि उनकी संस्था बच्चों के लिये समय – समय पर कई तरह की प्रतियोगितायें आयोजित करती है। इसी तारतम्य में इस वर्ष की शुरुआत में ही दिव्यांग बच्चों को ध्यान में रखकर उनकी प्रतिभा को मंच देने एवं उनकी मनोबल को बढ़ाने के लिये दिव्यांग बच्चों के लिये पूर्ण रूप से नि:शुल्क यह कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बच्चे भाषण , गायन , नृत्य , नाट्य क्षेत्र में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे। जबकि प्रतियोगिता से पूर्व विवेकानंद जी के जीवन पर कार्यशाला का आयोजन भी किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल पर्यटन , शिक्षा , संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं विशेष अतिथि श्रीमति लक्ष्मी राजवाड़े छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग होंगी। वहीं कार्यक्रम संरक्षक योगेष अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष राइस मिल एशोसिएशन छग होंगे। संस्था के सदस्य राकेश सोनी ने इस कार्यक्रम की जानकारी दिव्यांग बच्चों तक पहुंचाने की अपील की है , ताकि इन बच्चों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed