ग्राम पंचायत अरेकेल में 79 वा स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत के साथ मनाया गया

ग्राम पंचायत अरेकेल में 79 वा स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरूआत अरेकेल स्कूल से ध्वजारोहण कर तिरंगे को समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में बच्चों और वहां के शिक्षकों द्वारा बहुत ही धूमधाम से सलामी देते हुए तिरंगा फहराया गया कार्यक्रम में उपस्थित भूत पूर्व सरपंच शिवप्रसाद डडसेना भी उपस्थित रहे उन्होंने भी आंगनबाड़ी केंद्र अरेकेल में ग्रामवासियों की उपस्थिति में तिरंगा फहराया और सलामी दी l
समारोह का मंच संचालन स्कूल के शिक्षक द्वारा किया इस अवसर पर ग्राम के शिवप्रसाद डडसेना के साथ चतुर्भुज महाराज , नन्द कुमार साव, भूतपूर्व सरपंच के पति थानसिंग,सत्तू पेंटर,गणमान्य नागरिक स्कूल के समस्त बच्चों सहित शिक्षक वहां उपस्थित रहे l बच्चों के द्वारा पूरे गांव में रैली निकाल कर देश भक्ति गीतों एवं नारों से वातावरण गूंज उठा स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भी याद करते हुए उपस्थित जनों ने देश की एकता , अखंडता और विकास के लिए योगदान देने का संकल्प लिया l बच्चों और ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला l
अंत में सभी को बूंदी प्रसाद वितरण किया गया और तिरंगे की शान व देश के प्रति समर्पण की भावना से पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया l