प्राथमिक शाला अरेकेल एवं शिशु मंदिर में 79वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास मनाया

प्राथमिक शाला अरेकेल एवं शिशु मंदिर में 79वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास मनाया जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच मंजुलता चौहान ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी प्रधान शिक्षक प्रेमचंद साव ने भी झंडे को सलामी दी इस अवसर पर हीराधर साव ने मंच संचालन किया इस अवसर पर साला प्रबंधक शिक्षक शिक्षिका ग्रामवासी पंचगढ़ उपस्थित रहे प्रभात फेरी आकर्षक जुलूस निकालकर देश भक्ति गीत संस्कृत प्रस्तुति दी समझ में बंदी वितरण किया गया और देश के प्रति समर्पण भावना से पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा रहा। कार्यक्रम में मौजूद रहे सरपंच प्रतिनिधि बृजलाल चौहान सोहनलाल सचिव बिल्लू खान खेमसागर शिवप्रसाद नंद कुमार थान सिंह सब्बीर खान पदमन साव चंद्रकुमार साव गणेश चौहान दूपेस देवांगन पीर मोहम्मद अन्य ग्रामीण उपस्थित थे