ग्राम पंचायत भवन व प्राथमिक शाला पंडरा पथरा में मनाया गया 75 वे गणतंत्र दिवस सरपंच पूर्णिमा रामचंद्र गन्धर्व ने पंचायत भवन में किया ध्वजारोहण

ग्राम पंचायत भवन व प्राथमिक शाला पंडरा पथरा में मनाया गया 75 वे गणतंत्र दिवस सरपंच पूर्णिमा रामचंद्र गन्धर्व ने पंचायत भवन में किया ध्वजारोहण
बिलासपुर / गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में झंडा वंदन किया गया। ग्राम पंचायत भवन पंडरा पथरा पर सरपंच पूर्णिमा राम चंद्र गन्धर्व ने ध्वजारोहण किया
वही ग्राम पंडरा पथरा की स्कूलों व सरकारी संस्थाओं में आन बान और शान के साथ तिरंगा फहराया गया पंडरा पथरा स्कूल मे गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सुबह 7.30 बजे ग्राम पंचायत पंडरा पथरा के प्राथमिक शाला स्कूल में शिक्षक अतुल दास ने ध्वजारोहण किया गया जहां पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे प्राथमिक शाला स्कूली छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई प्रभात फेरी गांव का भ्रमण कर पुनः स्कूल पहुंचे प्राथमिक शाला मे गणतंत्र दिवस पर वार्षिक उत्सव का आयोजन रखा गया।
जिसमे मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच पूर्णिमा रामचंद्र गन्धर्व रही कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर की गई । स्कूलों से बच्चे एकल नृत्य सामूहिक नृत्य एवम बच्चो को मोबाइल से होने दुष्परिणाम के ऊपर नाटकीय मंच का प्रस्तुति दी गई। छोटे छोटे बच्चो की सुंदर प्रस्तुति से ग्राम वासी का मन मोह लिया। ग्रामवासी के द्वारा सभी प्रस्तुति देने बच्चो को इनाम दिया गया और अपने आशीर्वचन में कहा कि यही बच्चे देश के भविष्य है यही बच्चे अलग अलग प्रतिभा से कोई खेल ,नृत्य ,कला ,या अच्छे सर्वोच्च पद पर आसीन होकर हमारे गांव का नाम रोशन करेंगे ।
सरपंच पूर्णिमा राम चंद्र गन्धर्व ने कहा 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था इसलिए हर साल भारत अपना गणतंत्र दिवस मनाता है ।
यह संविधान ही है जो भारत के सभी जाति और वर्ग के लोगों को एक दूसरे से जोड़े रखता है भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है
कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत सरपंच पूर्णिमा रामचंद्र गंधर्व,सुनील ध्रुव,उपसरपंच अमरीश विग, ग्राम सरपंच प्रतिनिधि रामचंद्र गंधर्व शिक्षक शिक्षिका,महिला समिति के बहने एवम पंच गण उपस्थित रहे एवम सभी ग्रामवासी उपस्थित थे।