स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल रतनपुर में भी 6 दिवसीय समर कैम्प हुआ संपन्न हुआ
रतनपुर ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर….छ ग शासन के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चो की प्रतिभा को आगे लाने के समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बच्चे खुलकर अपने प्रतिभा को सामने ला रहे है। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल रतनपुर में भी 6 दिवसीय समर कैम्प संपन्न हुआ। जिसमे बच्चे विविध क्रियाकलाप -योग एवम ध्यान,कत्थक नृत्य, क्ले आर्ट में मिट्टी की मूर्ति र्और खिलौना बनाना,सिलाई,बुनाई,कढ़ाई व्यक्तित्व निर्माण एवम् समूह नृत्य तथा समूह गीत का प्रशिक्षण दिया गया।समर कैम्प के समापन दिवस पर करो हुए प्राचार्य भारती त्रिवेदी ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए बताया कि शालाओ ने समर कैंप में मंनो रजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण प्राप्त किया जो आने वाले भविष्य में लाभदायक होगा।समर कैम्प में प्राचार्य मैडम के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाए प्रतिदिन उपस्थित रहे।