रास्ता रोककर लूटपाट करने वाले 5 आरोपी गिरप्तार

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी लोकेश साहू पिता माधव राम साहू उम्र 31 वर्ष निवासी आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर जो कि ठेकेदारी का काम करता है। दिनांक 20.12.23 के रात करीबन 11.00 बजे से 12.00 बजे के मध्य प्रार्थी लोकेश साहू अपने मोटर सायकल कमांक CG04-PC-0964 से अपने घर बोरिया खुर्द जा रहा था कि रास्ते में तरूण बाजार के पास पहुंचा था कि तभी संतोषी नगर के रहने वाले लक्ष्मण कौशल उर्फ बिरू, विक्की कौशल, नारायण धृतलहरे व उनके अन्य साथी प्रार्थी को आते देखकर मो सा. के सामने आकर उनको रोककर तुम बहुत ठेकेदारी कर रहे हो बहुत पैसे वाले हो गये हो कह कर जो भी रूपये पैसे है हमे दो नहीं तो हम तुम्हें जान से मार देंगे कह कर अपने पास रखे हाकी स्टीक व हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे व प्रार्थी के जेब में रखे पैसे नगदी रकम 50,000 रू. एवं हाथ मे पहने सोने की अंगुठी को जबरदस्ती निकाल कर छीन लिए एवं उनके मोटर सायकल को भी तोडफोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिए तब प्रार्थी वहां से दौड़ लगाकर अपना जान बचाकर वहां से भाग कर अपने घर बोरिया खुर्द पहुंचा कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के तत्काल कार्यवाही करते हुये टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रार्थी की क्षतिग्रस्त मोटर सायकल बरामद कर आरोपियों का पतासाजी कर आरोपीगण 01 लक्ष्मण कौशल ऊर्फ बीरू 02 विक्की कौशल 03 नारायण धृतलहरे 04 मोहम्मद असफाक 05 मोहम्मद अमिरूद्धीन को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किये। घटना में लूटे गये मशरूका एक नग सोने की अंगूठी व नगदी रकम 40,000 रूपये को बरामद कर जप्त कर आरोपियों को आज दिनांक 23.12.2023 को गिरप्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपीगण
01 लक्ष्मण कौशल ऊर्फ बीरू
02 विक्की कौशल 03 नारायण धृतलहरे 04 मोहम्मद असफाक 05 मोहम्मद अमिरूद्धीन