पिथौरा विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल अरंड में निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत सत्र 2025-26 में कक्षा नवमी में अध्यनरत पात्र 32 छात्राओं को दिनांक 12 सितंबर 2025 को साइकिल वितरित किया

अरंड में निःशुल्क साइकिल वितरण
पिथौरा विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल अरंड में निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत सत्र 2025-26 में कक्षा नवमी में अध्यनरत पात्र 32 छात्राओं को दिनांक 12 सितंबर 2025 को साइकिल वितरित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अरंड के सरपंच श्री डिगंबर पटेल, ग्राम प्रमुख श्री शिवचरण ध्रुव, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री कार्तिक राम पटेल, सक्रिय सदस्य श्री देवानंद पटेल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्राचार्य श्री एस. एस.पटेल ने शासन की इस महती योजना पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ व्याख्याता श्री डी.आर .ध्रूव, श्री पी.के.कर सहित संस्था के सभी स्टाफ श्रीमती लोकेश्वरी साहू, श्री टीकम पटेल, श्री नाथूराम साहू एवं स्वच्छक् श्री गेंदराम विश्वकर्मा का वितरण कराने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान रहा।
सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा 9977708864