राजनांदगांव प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के 3 शिक्षक पहुंचेराजनांद गांवप्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के 3 शिक्षक पहुंचे

0

राजनांद गांवप्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के 3 शिक्षक पहुंचे

प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के 3 शिक्षक पहुंचे राष्ट्रीय स्तर के रसायन कार्यशाला बेंगलुरु (कर्नाटक) में

रॉयल सोसायटी लंदन व थाइलैंड के विषय विशेषज्ञों द्वारा पुरे भारत के चयनित 90 शिक्षकों को विज्ञान की नई विधा स्माल स्केल कार्य पद्धति पर निपूर्ण किया। जिसमें छत्तीसगढ़ से श्री अभिषेक शुक्ला (राजनांदगांव), लखन लाल साहू (कांकेर), आत्मा राम साहू (भानुप्रतापपुर) सम्मिलित हुए l

जवाहर नेहरू सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च साइंस में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न श्री सी एन राव (2013) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अन्य विभिन्न प्रांत से अलग-अलग वैज्ञानिकों के द्वारा अपने उद्बोधन में विज्ञान के क्षेत्र में प्राचीन भारत की उन्नति क्यों नही होती और हमारे वानांचलो व ग्रामीण क्षेत्रों के विज्ञान ज्ञान को समाज में स्थान दिलाने के लिए दस्तावेज संग्रहित करने की बात का ही गई। प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा का संक्षिप्त परिचय के दौरान सभी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर के वनांचल क्षेत्र में कार्य करने वाली इस संस्था की सराहना की।

सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *