25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का हुआ उत्साहपूर्ण समापन

0

दुर्ग संभाग बनी ओवरऑल चैम्पियनशिप

कवर्धा, 13 अक्टूबर 2025। स्वामी करपात्री जी स्टेडियम, कवर्धा में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का समापन समारोह उत्साह और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। चार दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, जिला पंचायत सभापति श्री रामकुमार भट्ट, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशमा गनपत बघेल तथा श्रीमती सतविंदर पाहूजा उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं केवल खेलकूद तक सीमित नहीं रहतीं, बल्कि ये हमारे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का माध्यम बनती हैं। खेलों से युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास, परिश्रम और टीम भावना का समावेश होता है, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता का आधार है। उन्होंने कहा कि मैदान में हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण है भागीदारी की भावना और खेलभावना के साथ आगे बढ़ना। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति में नेतृत्व क्षमता, निर्णय लेने की योग्यता और सहयोग की भावना को विकसित करते हैं। यही गुण आगे चलकर समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान देते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार द्वारा खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिससे ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्राप्त हो रहा है। उन्होंने जिले में खेल अधोसंरचना के विकास की सराहना करते हुए कहा कि कवर्धा जैसे जिलों से अब राज्य स्तरीय नहीं बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे। पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू ने विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी का उत्साह, अनुशासन और समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा। हार-जीत से ऊपर उठकर यदि आप खेल की भावना से आगे बढ़ेंगे, तो सफलता स्वयं आपके कदम चूमेगी।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आवास, परिवहन, चिकित्सा, सुरक्षा एवं पेयजल जैसी सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित किया गया। प्रतिभागी बालकों के लिए आवास व्यवस्था स्वामी करपात्री जी शास.उ.मा.विद्यालय, स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल, शास.हाईस्कूल सत्तीवार्ड, शास.हाईस्कूल कैलाश नगर एवं शास.प्राथमिक विद्यालय कवर्धा में की गई। बालिकाओं के लिए आवास व्यवस्था स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रानीदुर्गावती चौक, होलीक्रॉस हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर में की गई। अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए जिला ग्रंथालय कवर्धा में आवास की सुविधा दी गई। प्रतिभागियों के परिवहन के लिए रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, अभ्युदय स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, होली किंगडम, गुरूकुल पब्लिक स्कूल, श्रीराम पब्लिक स्कूल रबेली, सरस्वती शिशु मंदिर एवं अशोका पब्लिक स्कूल कवर्धा का सराहनीय सहयोग रहा।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन

25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक चली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 05 खेल क्षेत्रों से आए 220 बालक, 220 बालिकाएं तथा 150 ऑफिसियल्स सहित लगभग 590 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और जीत हासिल की। व्हॉलीबॉल (बालक, 17 वर्ष) विजेता रायपुर, उपविजेता दुर्ग, तृतीय बस्तर, व्हॉलीबॉल (बालिका, 17 वर्ष) विजेता बस्तर, उपविजेता रायपुर, तृतीय दुर्ग, सॉफ्टबॉल (बालक, 17 वर्ष) विजेता दुर्ग, उपविजेता बिलासपुर, तृतीय रायपुर, सॉफ्टबॉल (बालिका, 17 वर्ष) विजेता दुर्ग, उपविजेता बिलासपुर, तृतीय रायपुर, हैंडबॉल (बालक, 19 वर्ष) विजेता दुर्ग, उपविजेता बिलासपुर, तृतीय रायपुर, हैंडबॉल (बालिका, 19 वर्ष) विजेता दुर्ग, उपविजेता बस्तर, तृतीय सरगुजा रहा। ओवरऑल चैम्पियनशिप में दुर्ग संभाग ने 25 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। रायपुर संभाग ने 14 अंक के साथ द्वितीय तथा बस्तर संभाग ने 10 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सहयोगी विभागों की अहम भूमिका

मैदान निर्माण एवं प्रतियोगिता संचालन का कार्य सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री संदीप गोविलकर तथा व्यायाम शिक्षक श्री दिनेश कुमार साहू के नेतृत्व में व्यायाम शिक्षकों की टीम द्वारा पूर्ण कराया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका परिषद, खाद्य, परिवहन, सत्कार, जनसम्पर्क विभाग सहित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग रहा।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed