नवरात्रि पर्व:बंजारी माता मंदिर में जगमगा रहें 2 हजार 638 मनोकामना कलश

जिला सिवनी मध्यप्रदेश
नवरात्रि पर्व:बंजारी माता मंदिर में जगमगा रहें 2 हजार 638 मनोकामना कलश
सी एन आई न्यूज सिवनी
जिले के छपारा विकास खंड मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलोन के किनारे घने जंगलों के बीच स्थित बंजारी माता मंदिर में नवरात्रि पर श्रद्धालुओं ने 2 हजार 638 मनोकामना कलशों को स्थापित कराया है।
9 अप्रैल को नवरात्रि की बैठकी दिवस से ज्वारे और कलशौ को विधि विधान से पूजन अर्चन कर मंदिर के समीप स्थित पांच कमरों में मंदिर समिति के पुजारी तुलसीराम दुर्ब और अन्य शास्त्रीयों ने पूजा कर स्थापना की
जहां स्थानीय गांवों के 27 सेवकों की टोली को ज्वारे कलश की देखरेख के लिए रखा गया है।जो दिन रात अपनी सेवा देंगे। बंजारी माता मंदिर में भक्तिभाव से संपूर्ण जिला सहित प्रदेश के साथ अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु नवरात्र पर्व पर कलशों का संकल्प लें स्थापना करवाते हैं।
यहां वर्ष भर माता के भक्तों का तांता लगा रहता है। जो दर्शन पूजन शुभ अवसरों पर हमेशा मंदिर में पहुंचते हैं आसपास के लोग वाहनों के क्रम करने के बाद माता के समक्ष पूजन अर्चन करने पहुंचते हैं नवरात्रि में 9 दिन कई अनुष्ठान हो रहें हैं।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
