महतारी वंदन योजना ज़िले में 2 लाख 54 हज़ार 948 महिलाओं ने आवेदन भरे

0

महतारी वंदन योजना ज़िले में 2 लाख 54 हज़ार 948 महिलाओं ने आवेदन भरे

रंजीत बंजारे CNI न्यूज बेमेतरा // ज़िले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की महतारी वंदन योजना में महिला एवं बाल विकास की ज़िले की 6 परियोजना में 254948 महिला हितग्राहियों का महतारी वंदन योजना में पंजीयन के फ़ार्म भरे है। महिला हितग्राहियों को लाभ देने के आवेदन पंजीयन का काम बीते 5 फ़रवरी से शुरू किया गया था। आवेदन भरने की आख़िरी तारीख़ 20 फ़रवरी थी। ज़िले के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं कि बात करें तो 235142 महिलाओं ने और शहरी क्षेत्र से 19806 महिलाओं नए महतारी वंदन योजना आवेदन भरे। सभी आवेदनों की पोर्टल में एंट्री की गयी।

इस कार्य को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरीय निकाय,परियोजना अधिकारियों और समस्त पर्यवेक्षक एकीकृत बाल विकास परियोजना,ग्राम पंचायत सचिव सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मैदानी अमलों के माध्यम से घर-घर सर्वे कर ऑफलाइन आवेदन भरवाये हैं।इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि में सकारात्मक भूमिका निभा रहे है।

अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पूरे जोश के साथ काम को अंजाम दिया।
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी.डी पटेल ने बताया सभी कार्य समय पर पूरे हो गये है। पूरे छत्तीसगढ़ में 6969900 महिलाओं ने आवेदन भरे है।सबसे अधिक 527273 महिलाओं ने आवेदन रायपुर ज़िले से और सबसे कम 27673 आवेदन नारायणपुर ज़िले की महिलाओं ने भरे है।

ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी.डी.पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना का कियान्वयन समय-सीमा का निर्धारण करते हुए कियान्वयन सुनिश्चित निर्देश दिये गये थे। आवेदन प्राप्त करने की निर्धारित तिथि 20 फ़रवरी 2024 संध्या 6:00 बजे तक निर्धारित थी। प्राप्त ऑफलाईन आवेदनों के अपलोड किए जाने, सभी प्राप्त आवेदनो के सत्यापन हेतु तिथि आज 22 फ़रवरी 2024(गुरुवार) तक है। कल 23 फ़रवरी (शुक्रवार) को अनन्तिम सूची जारी की जाएगी । अनन्तिम सूची पर दाया आपत्ति करने की अंतिम तिथि 25 फ़रवरी 2024 निर्धारित है। दावा आपत्ति का निराकरण 26 फ़रवरी से 29 फ़रवरी 2024 तक किया जाएगा। वही अंतिम सूची का प्रकाशन 01 मार्च 2024 को होगा। राशि अंतरण 8 मार्च 2024 को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *