राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पर अमृत फल आँवला पौधरोपण कर मनाई गई यादगार पहल
अरंड – 7 नवम्बर 2025 को विद्यालय परिसर खुटेरी में, राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम के 150 साल पूर्ण होने के पल को यादगार बनाने के लिए अमृत फल आँवला के पौधे का रोपण किया गया।
इस अवसर पर पौधरोपण कार्य के लिए प्रभारी प्रधानपाठक पालेश्वर पटेल पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटेरी, प्रधानपाठक डोलामनी साहू प्राथमिक विद्यालय खुटेरी एवं छात्रायें भारती एवं तान्या के साथ-साथ सफाई कर्मचारी लेखराम ध्रुव का योगदान उल्लेखनीय रहा।

निर्धारित समयानुसार राष्ट्रीय गीत का समूह गायन किया गया। पश्चात भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का राष्ट्रीय गीत के महत्व पर राष्ट्र के नाम संबोधन को बच्चों को सुनाया गया।
इस स्वर्णिम इतिहास को बच्चे सुनकर देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत हो गए। कार्यक्रम का संयोजन शिक्षकगण अभिनंदन नाग, नरसिंग पटेल, कुमुदिनी बरिहा अनिता बरिहा, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने किया।
