कराते बेल्ट ग्रेडिंग में 10 बेटियों और 2 बालको को मिला ब्लैक बेल्ट

0

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा


शिवरीनारायण- जिला कराते संघ सम्बद्ध राज्य कराते संघ यू. एस. के.कराते ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया वर्ड कराते फेडरेशन द्वारा मान्यता प्राप्त कराते बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा एवं दो दिवसीय टेक्निकल ट्रेनिंग का आयोजन अम्बेडकर भवन चौपाटी शिवरीनारायण में विगत 2 से 3 जून को सम्पन्न हुआ, आयोजन के उद्घाटन अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष राहुल थवाईत विशिष्ट अतिथि प्रकाश बंसल,समापन एवं बेल्ट सर्टिफिकेट वितरण समारोह के अवसर पर मुख्यातिथि पवन सिंघानियां समाजसेवी राजेश अग्रवाल भाजपा मंडल महामंत्री विष्णु हरि गुप्ता के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का संचलक शिहान वरुण पाण्डेय ने किया

इस अवसर पर, सेंसेई रूखमणी रानू, पामगढ़,सेंसेई वीरेंद्र डडसेना, महासमुंद,सेंसेई पंकज दास,रायपुर,मधु विश्वकर्मा,नैला वेणु साहू, वैभवी आर्या सिंह अकलतरा,रायपुर,प्रभा साहू,दुर्ग,भगवंतीन निराला,बागबाहरा,श्रीजेता बाजपेयी,पिथौरा,निशी धीवर, पामगढ़,मोती लाल रात्रे,लोहर्शी, वंशिका चौहान बसना, त्रिलोचन साहू झरप, का सहयोग सराहनीय रहा खिलाड़ियों ने बेसिक, काता, कुमिते आदि का बेल्ट रेंक के अनुक्रम में अपनी अपनी दक्षता का परीक्षण दिलाते हुए बेल्ट अर्जित किए जिसमे यलो बेल्ट – सरगम महंत, सक्षम राठौर,पारुल राठौर,अन्वेषा राठौर,शाश्विता लदेर , आयुषी मिश्रा , अभिज्ञा बरेठ, अनिका नाग, अफ़्सा राठौर, कंगना राठौर,नीलिमा राठौर,मोहन राठौर, यस राज सिंह , बिट्टू सिंह,हर्ष रात्रे, तनुज सिंह , नेहा श्रीवास,नितेश सूर्या,जनेश भोई, सारण्या साव, निष्ठा गोस्वामी, नित्या गोस्वामी,पावनी राठौर, मानवी राठौर, श्रेष्ठ द्विवेदी , अनन्या तिवारी, मुदिता नारायण , अमन खूंटे ,दिशा कंवर ,नव्या कंवर , अनिकेत साहू
ऑरेंज बेल्ट – दीक्षा सूर्यवंशी,गरिमा राठौर,आराध्या दुबे,एकता कंवर, सानवी देवांगन , सिद्धि साहू,दुलीना साहू,आरुष तिवारी
ग्रीन बेल्ट – लक्ष्मणा साहू,शेशान देव गौतम, आर्या राठौर
ब्राउन बेल्ट – राजवीर साहू, माहि साहू, सौर्य पटेल,आभास प्रधान,आदित्य प्रधान, मलिना कमल सांडे, आराध्या शर्मा , लक्ष्य थवाईत
ब्लैक बेल्ट – अन्वीक्षा तिवारी, तमन्ना राठौर,विशु वर्मा,आहना शर्मा, आरना शुक्ला , लीजा महंत,भूमिका जोगी , पूर्ववांस यादव ,निशी धीवर,हिमांशु पटेल अर्जित करने में सफल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *