बलौदाबाजार-भाटापारा: मंदिरों में तोड़फोड़ करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार, जिनमें 2 नाबालिग भी शामिल
मोहम्मद अज़हर हनफ़ी/ ब्यूरो चीफ जिला बलौदाबाज़ार-भाटापारा
ओंकार साहू/ ब्लॉक रिपोर्टर सिमगा
बलौदाबाजार-भाटापारा: पुलिस ने ग्राम शिकारी-केसली, भंवरगढ़ और गोरदी में स्थित मंदिरों और भगवान की मूर्तियों में तोड़फोड़ करने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 2 आरोपी नाबालिग भी हैं।
24 मई 2024 को पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना सुहेला क्षेत्र के ग्राम शिकारी-केसली में जमनैया नाला के पास स्थित हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी की मूर्ति को तोड़ दिया गया है। साथ ही, शिव मंदिर के शिवलिंग को उखाड़ दिया गया था और तालाब के पास स्थित शिव मंदिर के कलश और शनि मंदिर की घंटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
इसी तरह, थाना हथबंद क्षेत्र के ग्राम भंवरगढ़ और गोरदी में भी मंदिरों और शिवलिंगों को तोड़फोड़ किया गया था।
इन घटनाओं पर थाना सुहेला और थाना हथबंद में क्रमशः अपराध क्रमांक 136/2024 और 115/2024 धारा 295 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में, थाना प्रभारी सुहेला और थाना प्रभारी हथबंद के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबिरों और साइबर सेल की मदद से आरोपियों का पता लगाना शुरू किया।
जल्द ही, पुलिस को सिनोधा निवासी एक आरोपी के बारे में पता चला। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने 9 अन्य साथियों के साथ मिलकर मंदिरों में तोड़फोड़ करने की बात कबूल की। इनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
आरोपियों के नाम:
- गौतम भारती (19 वर्ष), ग्राम सिनोधा, थाना हथबंद
- नितिल नवरंगे (18 वर्ष), ग्राम सिनोधा, थाना हथबंद
- लाकेश बंजारे (18 वर्ष), ग्राम सिनोधा, थाना हथबंद
- दौलत ओग्रे (18 वर्ष), ग्राम सिनोधा, थाना हथबंद
- राहुल भारती (19 वर्ष), ग्राम सिनोधा, थाना हथबंद
- कौशल कुर्रे (18 वर्ष), ग्राम सिनोधा, थाना हथबंद
- सत्य प्रकाश (20 वर्ष), ग्राम सिनोधा, थाना हथबंद
- धनराज बघेल (19 वर्ष), ग्राम सिनोधा, थाना हथबंद
- 2 अपचारी नाबालिग
यह घटना क्षेत्र में भारी आक्रोश फैला चुकी है। लोग पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।