भाटापारा ग्रामीण पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में 06 जुआरी गिरफ्तार
CNI NEWS के लिए मोहम्मद अज़हर हनफ़ी की रिपोर्ट
भाटापारा :- ” ऑपरेशन विश्वास ” के तहत भाटापारा ग्रामीण पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त पुलिस ने 21 दिसंबर 2024 को ग्राम लेवई में गौठान के पास खार में जुआ खेलते हुए 06 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किए गए जुआरियों से नगदी ₹ 58, 400 और 52 पत्ती ताश के साथ – साथ 06 मोबाइल और 05 मोटरसाइकिल भी जप्त की गई । गिरफ्तार जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं : 1. व्यास नारायण चंदेल ( 54 वर्ष ), निवासी स्टेशन वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 2. प्रमोद तिवारी ( 41 वर्ष ), निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 3. तेज कुमार साहू ( 40 वर्ष ), निवासी ग्राम रोहरा थाना भाटापारा ग्रामीण 4. परस मेरी ( 41 वर्ष ), निवासी ग्राम अकलतरा थाना भाटापारा ग्रामीण 5. रामखेलावन साहू ( 21 वर्ष ), निवासी ग्राम सिंगारपुर थाना भाटापारा ग्रामीण 6. प्रभात साहू ( 38 वर्ष ), निवासी ग्राम दतरेंगी थाना भाटापारा ग्रामीण इन आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ ( प्रतिषेध ) अधिनियम 2022 की धारा 3(2 ) के तहत अपराध क्र. 660/2024 पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है । पुलिस की यह कार्रवाई जुआ, सट्टा और अवैध शराब बिक्री जैसे अंवैधानिक कार्यों के खिलाफ जारी रहेगी।