अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने के लिए परिवहन करने वाले 04 आरोपीयो को रंगे हाथो धर दबोचा

0

चौकी रणवीरपुर थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0 दिनांक 15/03/24आबकारी एक्ट ,एवं अन्य अपराधिक गतिविधियो पर चौकी रणवीपुर पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही
अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने के लिए परिवहन करने वाले 04 आरोपीयो को रंगे हाथो धर दबोचा
02 अलग- अलग प्रकरणो मे चार आरोपीयो के कब्जे से 27 लीटर देशी महुआ शराब किमती 4000 रूपये को किया गया जप्त
छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत विधिवत कार्यवाही कर 2 आरोपी को न्यायिक रिमांड पर एंव दो अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण सुधार गृह भेजा गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ,श्री पुष्पेन्द्र बघेल,एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे चौकी रणवीरपुर उप निरीक्षक अजयकांत तिवारी द्वारा चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्रामो मे लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट व अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे मुखबीर सुचना पर दिनांक 14/05/2024 को बाजार चौक रणजीतपुर मे घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिया एंव नाम के व्यक्तियो 01, राजकुमार पटेल पिता बिरेलाल पटेल उम्र 20 साल साकिन रणवीरपूर 02. विधि से संघर्षरत अपचारी बालक साकिन बिरेन्द्रनगर चौकी रणवीरपूर थाना स०लोहारा जिला कबीरधाम (छ०ग०) के कब्जे से 13 लीटर देशी महुआ शराब एक सफेद रंग के प्लास्टिक जरीकेन में मात्रा 9.360 बल्क लीटर किमती 1950 रूप्ये को जप्त किया गया । दुसरे प्रकरण मे बाजार चौक रणजीतपुर मे घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिया एंव नाम के व्यक्तियो

  1. तेजेश्वर उर्फ ओम मिश्रा पिता कमलेश मिश्रा उम्र 18 साल 02. विधि से संघर्षरत अपचारी बालक दोनो साकिनान बिरेन्द्रनगर चौकी रणवीरपूर थाना स०लोहारा जिला कबीरधाम (छ०ग०) के कब्जे से 14 लीटर देशी महुआ शराब एक सफेद रंग के प्लास्टिक जरीकेन में मात्रा 10.080 बल्क लीटर किमती 2050 रूप्ये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।मामला अजमानतीय होने से थाना स0 लोहारा के अपराध क्रमांक 129/24, 130/24 आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत विधिवत कार्यवाही कर 2 आरोपी को न्यायिक रिमांड पर एंव दो अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण सुधार गृह भेजा गया ।
    CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *